संदिग्धों की जांच के लिए पहुंची टीम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम के साथ धौलाना और कपूरपुर में बाहर से गांव पहुंचे संदिग्धों की तलाश की। इससे मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर तीन संदिग्ध लोगों की जांच की। जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला। हालांकि एहतियात के तौर पर तीनों संदिग्धों को घर पर ही 14 दिन रहने के निर्देश दिए गए हैं।
धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार आज दो रैपिड रिस्पांस टीमों को कस्बा धौलाना और कपूरपुर में भेजा गया है। टीम बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। इसके लिए कुल पांच टीमें बनाई गई हैं। जिसमें आज दो टीमों को धौलाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर और धौलाना कस्बे में भेजा गया है। इसके तहत आज कस्बे में रैपिड रिस्पांस टीम ने बाहर से आए तीन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें कोई भी की कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। एहतियात के तौर पर तीनों संदिग्ध को 14 दिनों के लिए घर में ही रहने को कहा गया है। टीम ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाया गया है। इसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम धौलाना के गांव कपूरपुर पहुंची, जहां पर ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे यहां पर कोई भी संदिग्ध अन्य देश या अन्य राज्य से नहीं आया है। टीम में डॉ. नवीन रुहेला, डॉ. युसूफ, डॉ. अभिषेक यादव और आशा बबिता, हेमलता आदि मौजूद रहे ।