पैदल जा रहे लोगों के लिए विशेष बस सेवा शुरू

बाहरी क्षेत्रों से पैदल आने वाले लोगों के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गढ़ रोडवेज डिपो से विशेष बस सेवा शुरू की गई है। बसों को एआरएम ने सैनिटाइज कराकर रवाना किया। अभी गढ़ से गाजियाबाद तक के लिए 20 बसें चलाई गई हैं।
देश में लॉक डाउन होने के बाद से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य स्थानों पर रहकर मजदूरी और नौकरी करने वाले लोगों के लिए अपने घरों तक वापस आने में परेशानी आ रही थी। लोगों को विभिन्न स्थानों से पैदल अपने गांवों और घरों लौटना पड़ रहा है। इस तरह के लोगों के फोटो और वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को कंधे पर बैठाए लोग पैदल यात्रा करते नजर आ रहे हैं। गढ़ एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न जगहों पर लोग परेशान है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार गढ़ रोडवेज बस डिपो से 20 बसे गाजियाबाद के लिए भेजी गई है, जो लालकुआं से सवारियों को लेकर लखनऊ, ऐटा, मैनपुरी, इटावा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर समेत अन्य जनपदों के लिए रवाना की गई हैं। बताया कि पैदल अपने घरों को लौट रहे लोगों को अब परेशानी का सामान नहीं करना पड़ेगा। लोग अपने परिवार के पास तक आसानी से पहुंच पाएंगे। बताया कि सभी बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराकर भेजा गया है।