दंगों की आग में दहक रही देश की राजधानी दिल्ली से लगने वाली अन्य राज्यों की सीमाओं पर भी चौकसी कड़ी कर दी गई है। खबर है कि यूपी 16 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है और हाई अलर्ट कर दिया गया है। रोहतक,फरीदाबाद में सतर्कता के साथ ही दिल्ली से राज्यों की लगने वाली सीमाओं पर सख्त निगरानी की जा रही है।
खुफिया एजेंसियों ने उ.प्र. समेत कुछ राज्यों में विरोध प्रदर्शन, हिंसा भड़कने की आशंका जताई है। इसी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है। पड़ोसी राज्यों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार को फिर हिंसा भड़क गई, जहां उपद्रवियों ने पथराव किया, दुकानों में तोड़फोड़, फायरिंग और आगजनी की। कई इलाकों में हालात बेकाबू हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया। हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 186 लोग घायल हैं।
सबसे ज्यादा हिंसा मौजपुर और कर्दमपुरी में हुई। यहां सीएए के विरोधी और समर्थक खुलेआम फायरिंग करते रहे। पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से एक हजार से ज्यादा गोलियां चलीं।
हिंसा के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल सीलमपुर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने इलाके में मौजूदा हालात के बारे में पुलिस से जानकारी ली।
हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 35 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गईं। यहां एक महीने के लिए धारा-144 लागू की गई है। पुलिस के साथ स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच व आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी भी हालात पर करीब नजर रखे हैं। संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांदबाग सहित अन्य हिंसाग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। शांति समितियां भी लोगों से बात कर रही हैं।