उपराज्यपाल ने पेश किया सरकार का विजन

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में फैली हिंसा के बीच विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल का अभिभाषण हुआ। इसमें उपराज्यपाल ने दिल्लीवालों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही दिल्ली की नई सरकार का विजन भी सदन में पेश किया।


अभिभाषण खत्म करते वक्त उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि वह विधायकों से व विधायकों की ओर से समस्त नागरिकों से गुजारिश करते हैं कि दिल्ली में शांति, कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग दें।

इससे पहले केजरीवाल सरकार का विजन पेश करते हुए उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से दिल्लीवालों को दी गई दस गारंटियों का विस्तार से जिक्र किया। बैजल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश से साफ है कि दिल्ली की जनता ने उनकी सरकार पर लगातार तीसरे कार्यकाल में यकीन जाहिर किया है। उनकी सरकार संविधान की भावना के अनुसार जनता की सेवा करेगी। 

उपराज्यपाल ने वादा किया कि उनकी सरकार नागरिकों की बुनियादी जरूरतों, मसलन, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर और ध्यान देगी। 200 यूनिट बिजली व 20 किलोलीटर पानी मुफ्त करने के साथ महिलाओं को बसों में मुफ्त सवारी, गुणवत्ता युक्त शिक्षा व शैक्षणिक व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं में सुधार, मोहल्ला क्लीनिक से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, देश में सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी देने सरीखी योजनाएं शुरू कीं।

इसके अलावा तीर्थयात्रा व डोर स्टेप डिलीवरी सेवाओं को भी लागू किया। उपराज्यपाल ने कहा कि आगामी कार्यकाल में उनकी सरकार सभी कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने और दिल्ली का विश्वस्तरीय बनाने पर फोकस करेगी।